Fairwell Party at Nagrota Bagwan Degree College
Nagrota Bagwan News : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में बीकॉम के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अभिषेक मिस्टर फेयरवेल, अलीशा कौशल मिस फेयरवेल चुनी गई। सनी मिस्टर पर्सनेलिटी व प्रिया चौधरी ने मिस पर्सनेलिटी का खिताब जीता। डॉ. अजय कटोच, डॉ. राजीव, प्रो. सोनिका, प्रो. कल्पना ऋषि, प्रो. सुनीता, डॉ. सुनील रियात ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कॉमर्स सोसायटी की ओर से आयोजित प्रबंधन अभिक्षमता परीक्षा 2019 में बीकॉम अंतिम वर्ष के पहला स्थान प्राप्त करने वाले अमित कुमार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली शिवानी को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।