congress Himachal Kangra News in Hindi Nagrota Bagwan

GS Bali Jayanti: पिता की फोटो लेकर बज्रेश्‍वरी सहित इन तीन मंदिरों में पहुंचे आरएस बाली, बाल मेले का आगाज

GS Bali Birthday हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्‍गज नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली के जन्मदिन पर उनके बेटे आरएस बाली ने उनकी फोटो लेकर नारदा शारदा मंदिर नगरोटा बगवां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में माथा टेका।

GS Bali Birthday, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्‍गज नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली के जन्मदिन पर उनके बेटे आरएस बाली ने उनकी फोटो लेकर नारदा शारदा मंदिर नगरोटा बगवां, बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा, चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में माथा टेका। इस दौरान परिवार के सदस्‍य भी उनके साथ रहे। जीएस बाली के जन्‍मदिन पर नगरोटा बगवां में बाल मेला का आयोजन किया जाता था। बाली ने कहा था कि वह रहें न रहें बाल मेला का आयोजन इसी तरह से चलते रहना चाहिए। पहली बार जीएस बाली के बिना बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार संघर्ष यात्रा को हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला ने नगरोटा बगवां में रोजगार संघर्ष यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पार्टी हाईकमान के विभिन्न नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित हैं। पहले चरण में कांगड़ा व हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र में यह रोजगार संघर्ष यात्रा होगी। कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आरएस बाली और मंडी व शिमला संसदीय क्षेत्र में विधायक विक्रमादित्य सिंह इस रोजगार संघर्ष यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति

पूर्व मंत्री स्व. जीएस बाली की जन्मतिथि पर आज गांधी मैदान में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ-साथ विश्व विख्यात गायक बाबा हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं। बाल मेला कमेटी द्वारा गांधी मैदान को वाटर प्रूफ बनाया गया है।। पूर्व मंत्री स्व जीएस बाली के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूर्व की भांति बाली के जन्मदिन पर बाल मेला आयोजित हो रहा है। बीते रोज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। आज भी विभिन्न कलाकार प्रस्तुतियां दे रहे हैं। जीएस बाली जब जीवित थे तब उन्होंने बच्चों के लिए बाल मेले को शुरू किया था। जो अब भी जारी है। बाली के बेटे आरएस बाली पिता की ओर से स्थापित किए इस मेले को आगे बढ़ा रहे हैं।

Related posts

Himachal News: संकट में जयराम ठाकुर के दो ड्रीम प्रोजेक्ट, हवाई अड्डा की समीक्षा करेगी कांग्रेस

digitalhimachal

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का वॉट्सएप अकाउंट हैक, हैकर्स के टारगेट पर राजनेता!

digitalhimachal

सुंदरनगर में आधी रात को लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे! फैली दहशत

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy