Nagrota Bagwan Girl Missing From Two Days
नगरोटा बगवां से मंगलवार शाम करीब पांच बजे से लापता युवती का दो दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। युवती की मां बेहाल है। पुलिस के पास गुमशुदगी रिपोर्ट कर ढूंढने की गुहार तो लगाई, लेकिन 30 घंटे गुजर जाने के पश्चात भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। इस पर युवती की मां ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू करने वाली सामाजिक संस्था आसरा का सहारा लिया।
युवती की मां ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवा उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।
युवती की मां ने कहा मंगलवार शाम उसकी बेटी सहेली के घर जाने की बात कहकर गई थी लेकिन लेकिन नहीं लौटी है।उधर, एएसआइ अशोक राणा ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर आसपास पुलिस थानों में फोटो सहित सूचित कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल सुशील कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। लापता युवती की तलाश जारी है। सामाजिक संस्था आसरा की प्रधान नितिका भंडारी ने कहा लापता युवती की तलाश युद्ध स्तर पर पुलिस को करनी चाहिए। सामाजिक संस्था के सदस्य अपने स्तर पर भी युवती को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।