बॉलीवुड की धमाकेदार एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुपी’ का ट्रेलर आज यानी 24 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। ‘लुका छुपी’ के इस 2 मिनट 49 सेकेंड के ट्रेलर में कार्तिक और कृति की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रहे है। साथ ही ट्रेलर में कृति से कार्तिक आर्यन शादी करना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसा बवाल मचता है कि शादी में ‘लुका छुपी’ देखने को मिलती है।
फिल्म ‘लुका छुपी’ में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक भी इस फिल्म से धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।