Tanishar Santoshi बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी की बेटी को लोग एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हमशक्ल बता रहे हैं। दरअसल तनीषा को हाल ही में नाइका फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स के दौरान स्पॉट किया गया। इस इवेंट में उनके लुक को देखने के बाद फैंस उन्हें कियारा से कंपेयर करने लगे।
तनीषा को लोग कियारा की जुड़वा बहन कह रहे
Tanishar Santoshi अवॉर्ड सेरेमनी में गोल्डन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अब उनकी फोटोज देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें कियारा आडवाणी का लाइट वर्जन कह रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें कियारा आडवाणी की जुड़वा बहन बता रहे हैं।

कौन हैं तनीषा संतोषी?
तनीषा संतोषी की बात करें तो वो जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। तनीषा की फिल्म इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर से बहुत अच्छी दोस्ती हैं। जाह्नवी उनकी बचपन की दोस्त हैं। तनीषा और जाह्नवी को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। तनीषा के पिता राजकुमार संतोषी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं। साल 1990 में राजकुमार ने अपनी पहली फिल्म ‘घायल’ बनाई थी। ये फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘बरसात’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चाइना गेट’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी फिल्मों को बनाया।