त्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
दोनों पक्षों को थाना तलब कर की पूछताछ
अजौली : महिला पुलिस थाना ऊना के तहत जट्टपुर में पुलिस ने पति को प्रेमिका संग पकड़ा है। महिला पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर दबिश देते हुए पति व उसकी प्रेमिका के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शनिवार को पति, पत्नी व प्रेमिका को थाना तलब कर पूछताछ की। पत्नी ने मामले को लेकर एसपी को भी शिकायत सौंप पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को सौंपी शिकायत में पत्नी ने बताया कि हमारी शादी नवंबर 2014 में संतोषगढ़ के मंजीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास व ससुर मारपीट व तंग करते थे। जिसको लेकर पुलिस को भी शिकायत की है। मारपीट के कारण ससुराल छोड़कर मायके आ गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से पति एक विवाहिता के साथ रहने लगे, जो कि इनकी प्रेमिका है। उन्होंने बताया कि मंजीत सिंह ने जट्टपुर में एक क्वार्टर भी लिया हुआ है, जहां पर दोनों काफी समय रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा अढ़ाई वर्षीय बेटा भी है। पति अब मुझे तलाक देने की बात करता है और न ही कोई खर्चा देता है। एसपी को मिली शिकायत के बाद महिला पुलिस ने एक्शन लेते हुए जट्टपुर में मंजीत सिंह के क्वार्टर दबिश दी, जहां पर मंजीत व उसकी प्रेमिका को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि पिछले कुछ माह से दोनों खुद को पति-पत्नी बताकर रह रहे हैं, जबकि दोंनो की शादी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि मंजीत सिंह की प्रेमिका भी ऊना के ही एक गांव की बहू है, जिसका पति विदेश में रहता है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को शनिवार महिला थाना बुलाया गया था, जहां काफी देर तक बातचीत हुई। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।