पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है। बॉलिवुड के भी तमाम सिलेब्रिटीज ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इसी क्रम में ऐक्टर अजय देवगन और उनकी आने वाली फिल्म की टीम ने बड़ा फैसला लिया है।
अजय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने निर्णय लिया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा।’ अजय और उनकी टीम के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है।
बता दें, कॉमिडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें अजय के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी जैसे ऐक्टर्स प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।