नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की जोड़ी एक बार फिर बनेगी दोनों ने ‘मांझी’ और ‘बदलापुर’ में साथ काम किया है और दोनों की जोड़ी को ही खूब पसंद किया गया था। अब ये दोनों हनी त्रेहान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रात अकेली है’ में काम करेंगे। बता दें कि नवाज ने इस फिल्म पर काम शुरू भी कर दिया है। अभी वे श्वेता त्रिपाठी के साथ काम इसे शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में नवाज उत्तर प्रदेश की पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह 1980 के दौर की कहानी है। राधिका आप्टे इसमें छोटे शहर की अमीर लड़की के रोल में हैं। ग्वालियर में भी इसकी शूटिंग होना है और 25 मार्च तक इसकी पूरी शूटिंग खत्म हो जाएगी।
बता दें नवाज इन दिनों अपनी फिल्म ‘रात अकेली है’ की शूटिंग के लिए कानपुर में हैं। नवाज का एक वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवाज फैंस के बीच फंसे नजर आ रहे हैं।वहीं फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ-साथ भी चल रहे हैं। लेकिन जैसे ही नवाज अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जाते हैं, एक फैन पीछे से आकर नवाज की गर्दन पकड़ कर अपनी ओर खींचता है। फैंस की इस हरकत से नवाज हैरान हो जाते हैं। सेक्योरिटी गार्ड की मदद से नवाज वहां से बमुश्किल निकल कर बाहर जाते हैं। नवाज खुद इस पूरे मामले से हैरान हैं।