अब नंगल नहीं, ऊना से सहारनपुर तक चलेगी ट्रेन, टिकट सिर्फ 50 रुपए| अनुराग ठाकुर ने किया शुभारंभ
ऊना। पंजाब (Punjab) के नंगल (Nangal) से सहारनपुर (Saharanpur) तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब ऊना से चलेगी। सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सहारनपुर के लिए ट्रेन का शुभारंभ किया। इस ट्रेन से ऊना के लोग 50 रुपए में सहारनपुर पहुंच जाएंगे।
हरिद्वार (Haridwar) जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन (Train) फायदेमंद रहेगी। इस ट्रेन को ऊना (Una) से चलाने की काफी लंबे समय से मांग उठ रही थी। ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य हरिओम भनोट, जोनल रेलवे के सदस्य सुमित शर्मा, जिला बीजेपी अध्यक्ष बलवीर बग्गा सहित कई नेता रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे। यह ट्रेन रोजाना ऊना से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। यह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की इकलौती ब्रॉडगेज लाइन है।