बॉलीवुड के स्टारकिड्स के लिए साल 2018 की तरह साल 2019 भी काफी शानदार होने जा रहा है। बता दें कि बॉलीवुड धमाकेदार एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी जल्द ही अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि वह जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बमफाड़’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। वहीं परेश रावल के बेटे की इस फिल्म को रंजन चंदेल डायरेक्टर करने जा रहे हैं। इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे आदित्य रावल..
वहीं अनुराग कश्यप ने अपनी इस फिल्म को बताते हुए कहा है कि मैं इस फिल्म में पूरी तरह से शामिल हूं। उन्होंने ने यह भी बताया कि प्रोड्यूसर अजय राय के साथ मैंने ‘गुलाल और ‘देव डी’ जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम किया है। साथ ही दिलचस्प बात ये है कि आदित्य रावल साउथ की शानदार एक्ट्रेस शालिनी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि शालिनी भी हिंदी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने खुलासा करते हुए बताया है कि यह एक प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसकी कहानी इलाहाबाद पृष्ठभूमि पर आधारित है। ‘बमफाड़’ शब्द उत्तर भारत में बहुत फेमस है। जो हमारी फिल्म की कहानी के किरदारों में मुताबिक है। यह फिल्म जल्द ही साल के अंत में फ्लोर पर आ जाएंगी। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।