हाईकमान की ओर से शीघ्र होगी आधिकारिक घोषणा
प्रदेश की जनता के साथ एक भी वादा नहीं हुआ पूरा
Shimla : हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने एलान किया कि राज्य के कांगड़ा संसदीय हलके से पवन काजल पार्टी टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। काजल के नाम पर प्रदेश से लेकर केंद्र तक सब नेताओं की सहमति बन गई है और हाईकमान की ओर से शीघ्र इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इसके अलावा शिमला सीट से धनीराम शांडिल और मंडी से आश्रय शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
कुलदीप राठौर रविवार को शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश की जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया। न ही केंद्र की मोदी सरकार पांच साल तक लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाई। नरेंद्र मोदी ने 2014 में खुद को चाय वाला बताया और अब चौकीदार कह रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा ने पांच साल में ऐसा कोई विकास किया ही नहीं, जिसे लेकर जनता के बीच में जा सके।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, महंगाई और आंतरिक सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा चौकीदार जैसे कार्यक्रम कर रही है। देश की जनता अब मोदी के जुमलों में आने वाली नहीं है। भाजपा ने 2014 में हिमाचल के बागवानों से सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की बात कही थी, इसे भी केंंद्र सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया। भाजपा प्रदेश की दो सीटों पर पहले ही हार मान चुकी है।
इसीलिए शांता कुमार जैसे नेता का नाम काटकर दूसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। प्रदेश सरकार किसानों से इस लूट को रोकने में नाकामयाब साबित हुई है। राठौर ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सिरमौर जिले में ट्रांसगिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय का दर्जा दिलाया जाएगा।