Uncategorized

10वीं पास के लिए इंडियन ऑयल में निकली भर्ती, ऐसा करना है आवेदन

10वीं पास है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल दे रहा है शानदार मौका…. ऐसे करना है अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ‘ट्रेड एंड टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2019 है.

पदों की संख्या                        कुल 420 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.

योग्यता                                उम्मीदवार ने 10वीं, ITI और डिप्लोमा किया हो.

आयु सीमा                            उम्मीदवार की न्यनूतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया                         उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

महत्‍वपूर्ण तिथि                      आवेदन की प्रकिया 18 जनवरी से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 10 फरवरी तक

आवेदन  कर सकते हैं.

जॉब लोकेशन                       ऑल इंडिया

सैलरी                                 चुने गए उम्मीदवारों को सैलरी IOCL के नियम के अनुसार दी जाएगी.

आवेदन फीस                       कोई आवेदन फीस नहीं है

कैसे करें आवेदन                  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com और

www.ioclrecruit.com  पर जा सकते हैं

source

Related posts

कॉन्स्टेबल के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ढ़ेरों मौके, सैलरी 80 हजार से ज्यादा

digitalhimachal

क्लर्क(clerk) हिमाचल प्रदेश सरकार

digitalhimachal

सिद्धू के बाद क्या अब इनका पत्ता भी कटा कपिल शर्मा के शो से

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy