नई दिल्ली । पुलवामा हमले के बाद पिंगलिना में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने जहां हमले के मास्टरमाइंड कामरान समेत 2 आतंकियों को ढेर करने में सफलता पाई, वहीं देहरादून निवासी एक मेजर समेत 4 जवानों की शहादत का भी दुख झेलना पड़ा है। इस सब के बीच पिंगलिना में अभी भी मुठभेड़ जारी है। वहां कुछ अन्य आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। इस सब के बीच दुख भरी खबर यह है कि इस मुठभेड़ में अब एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 3 अन्य जवानों के घायल होने की खबर आई है। इन तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, लेकिन हालात गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले सुबह देहरादून निवासी मेजर विभूति नारायण ढौंढियाल शहीद हो गए थे। आतंकियों ने उन्हें स्नाइपर राइफल से निशाना बनाया था।
बता दें कि रविवार रात पुलवामा के पिंगलीना में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली । इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने इलाके को घेर लिया। इस दौरान सुरक्षाबल स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में लगे थे, लेकिन आतंकियों को सेना की उपस्थिति का एहसास हो गया । इस दौरान एक आतंकी ने अपनी स्नाइपर राइफल से सेना के मेजर विभूति नारायण ढौंढियाल को निशाना बनाया। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कवायद के दौरान वह घायल हो गए, कुछ बाद वह उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दे दिया। इसी क्रम में तीन अन्य जवान भी मुठभेड़ में आतंकियों की गोलियों का निशाना बन गए। अभी इन जवानों के नाम सामने नहीं आए हैं।
इसके बाद अब खबर है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और वहां छिपे आतंकियों ने अब एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 3 जवानों को निशाना बनाया है। इन तीनों को गंभीर हालत में आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।