कैबिनेट के फैसले : 31 मार्च, 2019 को 3 साल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मियों के लिए फैसला, भोरंज को आईपीएच डिवीजन और सब डिवीजन, चंडी में भी सब डिवीजन
- चंबा के भंजराडू और सिरमौर के कोलांवालाभूड को आईटीआई
- पॉलीटेक्नीक के लिए 14 पद भरेंगे ठियोग और नालागढ़ में बॉटलिंग प्लांट
शिमला : लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा के बजट सत्र के बीच शनिवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के करीब 10 हजार अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने का फैसला लिया गया है। 31 मार्च, 2019 और 30 सितंबर, 2019 को तीन साल का कार्यकाल करने वाले कर्मचारी नियमित होंगे। पहले फैसला इसलिए लिया गया ताकि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच भी ये रेगुलर हो सकें। दिहाड़ीदारों के लिए भी पांच साल का कार्यकाल और यही कट आफ डेट रहेगी। विधानसभा परिसर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की।
कैबिनेट ने हमीरपुर चुनाव क्षेत्र के भोरंज में आईपीएच का नया डिवीजन खोलने का फैसला लिया और इसी डिवीजन के लिए यहां एक और सब डिवीजन भी क्रिएट करना पड़ रहा है। दून विधानसभा क्षेत्र के चंडी में भी सब डिवीजन खोला गया। चंबा जिला के भंजराडू और सिरमौर के कोलांवालाभूड को आईटीआई की सौगात दी गई है। राज्य के पॉलीटेक्नीक कॉलेजों के लिए 14 पद भरने की अनुमति कैबिनेट ने दी। इसके साथ ही ठियोग और नालागढ़ में दो नए बॉटलिंग प्लांट लगने को स्वीकृति दी गई। कई विभागों में नए वाहन खरीद और कुछ स्कूलों को अपग्रेड करने के मसले भी कैबिनेट में रखे गए थे।
जनरल कोटा आरक्षण पर फैसला 25 को
राज्य में जनरल कोटा के गरीबों के लिए लागू होने वाले 10 फीसदी आरक्षण पर कैबिनेट अब 25 फरवरी को फैसला लेगी। तीन मंत्रियों
सुरेश भारद्वाज, मार्कंडेय और वीरेंद्र कंवर की कमेटी सब कमेटी को अपनी रिपोर्ट 25 को रखने के निर्देश कैबिनेट ने दिये। लोकसभा चुनाव से पहले 25 फरवरी को कैबिनेट की बैठक आखिरी होगी। पिछली कैबिनेट में जनरल कोटा आरक्षण पर इस कोटे को बीपीएल में मर्ज करने और
आय सीमा केवल 4 लाखरखने के प्रस्ताव पर सहमति न बनने के कारण इसे कैबिनेट सब कमेटी को भेजा गया था।
ओंकार को आईपीएच पुलिस अफसर प्रमोट
राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी देवेश कुमार को चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव सचिव नियुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर ओंकार शर्मा अब आईपीएच के प्रधान सचिव होंगेे। सहकारिता विभाग को पंचायती राज और जीएडी सचिव डा. आरएन बत्ता देखेंगे। सरकार ने 6 पुलिस अफसर भी प्रमोट किये हैं। मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुंडू अब डीजी रैंक में आ गए हैं। आईपीएच समेदा, संतोष पटियाल और सुनील कुमार अब डीआईजी रैंक में होंगे। डॉ. अतुल फुलझेले और पुनीता भारद्वाज आईजी तथा एसपी बिलासपुर अशोक कुमार, एसपी सोलन मधुसूदन, अभिषेक दुल्लर और रानी बिंदु को सिलेक्शन ग्रेड दिया गया है।