Technology News in Hindi

Reliance Jio: प्रतिदिन डाटा ख़त्म होने के बाद यूज़ करना है इन्टरनेट तो करें Rs 101 का रिचार्ज

Reliance Jio के Rs 101 रिचार्ज को करने पर 6GB डाटा मिलता है जिसे प्रतिदिन की डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं और बढ़िया इन्टरनेट स्पीड पा सकते हैं।

  • खास बातें
  • इस प्रीपेड प्लान में मिलता है 6GB डाटा
  • मौजूदा प्लान की वैधता तक रहेगा मान्य
  • Reliance Jio यूज़र्स डेली डाटा लिमिट के बाद भी यूज़ कर सकते हैं इन्टरनेट

Reliance Jio ने जबसे Telecom सेक्टर में क़दम रखा है, सभी कम्पनियों के बीच एक अलग ही उथल-पुथल मची हुई है। हर कम्पनी अपने सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने और नए सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए कई नए प्लान्स पेश करती रहती हैं तो कभी कोई न कोई नए ऑफर्स लाती हैं, जिसका सीधा फायदा यूज़र्स को होता है। रिलायंस जियो के आने के बाद जियो यूज़र्स के अलवा अन्य कम्पनियों के उपभोक्ताओं को भी काफी लाभ हुआ है।

Airtel, Vodafone, Idea हो या बीएसएनएल सभी कम्पनियां एक से बढ़ कर एक ऑफर्स लेकर आ रही हैं लेकिन अब भी जियो अपनी जगह पर बरक़रार है।

जियो के कई प्लान्स में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ प्रतिदिन डाटा का लाभ मिलता है। अगर आप जियो यूज़र हैं तो जानते होंगे कि डेली डाटा लिमिट ख़त्म होने के बाद इन्टरनेट स्पीड कम हो जाती है। इसलिए आज हम जियो के ऐसे प्लान के बारे में बात कर रहे हैं जिससे आपको डेली डाटा ख़त्म होने से राहत मिल जाएगी।

Reliance Jio के इस Prepaid प्लान की कीमत 101 रूपये है जिसमें प्रतिदिन मिलने वाले डाटा के ख़त्म होने के बाद 6GB डाटा का उपयोग किया जा सकता है। इस डाटा की वैधता मौजूदा प्लान तक रहती है। तो अगर आप अपने जियो प्लान की डेली लिमिट ख़त्म होने के बाद धीमी स्पीड से परेशान हैं तो यह 101 रूपये वाला रिचार्ज कर सकते हैं।

Related posts

Samsung Galaxy M20 की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे हो रही है शुरू

digitalhimachal

Xiaomi Redmi Note 7 Pro स्नैपड्रैगन 675 SoC और 48-मेगापिक्सल सोनी सेंसर के साथ आने के लिए तैयार !

digitalhimachal

मुड़ने वाली डिस्प्ले के साथ वापसी कर रहा है Moto RAZR

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy