नई नवेली एक्ट्रेस सारा अली खान हैंडसम हंक कार्तिक की इतनी दीवानी हैं कि वह आए दिन उनके साथ डेट करने की बात कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वहीं कार्तिक आर्यन भी सारा को लेकर किसी ना किसी बहाने से अपने इंटरव्यू या इवेंट्स शो में याद करते रहते हैं। लेकिन इनके फैंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है। आपको बता दें कि यह दोनों धमाकेदार सितारे जल्द ही एक फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। देखें किस फिल्म में नजर आने वाले हैं सारा और कार्तिक…
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक यह कार्तिक आर्यन और सारा अली खान बेहद शानदार निर्देशकों में से एक एक इम्तियाज अली की अगली लव स्टोरी फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, “हां, मैं इम्तियाज सर की अगली फिल्म कर रहा हूं। वह मेरे पसंदीदा फिल्म फिल्ममेकर्स में से एक हैं और मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था। मुझे खुशी है कि यह आखिरकार हो रहा है।”
बता दें कि इम्तियाज की इस रोमांटिक फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों ही लीड रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्तियाज की इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। लोकेशन के बारे में कहा जा रहा है कि इस रोमांटिक फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब और दिल्ली में होगी। साथ ही सारा और कार्तिक के अलावा फिल्म में एक्टर रणदीप हुडा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
(source: Bollywood Bubble )