जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा के इस्तीफे की बातों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने अभी तक ऐसी कोई पेशकश न तो उनके पास की है और न ही पार्टी के पास की है.
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय पास आने लगा है, वैसे-वैसे सियासी घमासान चरम पर पहुंचने लगा है. हिमाचल की मंडी सीट पर रोचक समीकरण बन रहे हैं.
यहां से कांग्रेस भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा को टिकट ऑफर किया है. कभी कांग्रेस में रहे दिग्गज नेता पंडित सुखराम अपने पौते के साथ दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. अटकलों का बाजार पूरी तरह से गर्म है कि आश्रय शर्मा जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.
उनके इस कदम से अनिल शर्मा असहज हैं. खबरें यहां तक भी आ रही थी कि उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफे की पेशकर की है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने उनके इस्तीफा ऑफर करने की खबरों का खंडन किया है.