Govt of Himachal Pradesh Himachal

Himachal News: प्रदेश सरकार की घोषणा पर, बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने का प्रस्ताव तैयार

Himachal News चर्चा है कि प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने बजट भाषण में कर सकते हैं। प्रदेश सरकार की घोषणा पर बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

प्रदेश सरकार की घोषणा पर बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत बोर्ड पर 24 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। अब तक प्रदेश में 125 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है।

इसे 300 यूनिट करने के बाद 14 लाख की जगह 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा। चर्चा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने बजट भाषणा में इसकी घोषणा कर सकते हैं। 125 यूनिट निशुल्क देने से बोर्ड पर 41 करोड़ रुपये का मासिक भार पड़ रहा है। हालांकि, इसकी भरपाई सरकार की ओर से त्रैमासिक तौर पर एडवांस में अनुदान के रूप में की जा रही है। अब यह राशि 65 करोड़ होने की उम्मीद है।

पूर्व सरकार में  मिलती थी प्रतिमाह 125 यूनिट फ्री

पूर्व सरकार के समय से ही हिमाचल में एक माह में बिजली की 125 यूनिट निशुल्क दी जा रही हैं। इससे ज्यादा खपत होने के बाद बिल जारी किया जाता है। 125 यूनिट तक शून्य बिल आता है। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने के लिए सारी तैयारी अपनी तरफ से कर ली है।

Related posts

VIDEO : IPL मैच के दौरान लगे “चैकिदार चोर है” के नारे, कांग्रेस नेता बोले -‘चौकिदार की पोल खुल गई’ .. वायरल हुआ वीडियो

digitalhimachal

Top 5 Best Music Production institutes in Chandigarh for Music Course with Contact Detail

digitalhimachal

न सुक्खू, न चंदेल.. रामलाल ठाकुर होंगे हमीरपुर से कांग्रेस कैंडिडेट, नोटिफिकेशन जारी

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy