HPSSC Paper Leak: अहम बात यह है कि महिला हिमाचल स्टाफ सलेक्शन आयोग में गोपनीय शाखा में कर्मचारी है और इसी आयोग के जरिये ये परीक्षा हुई थी. ऐसे में अब इस भर्ती में भी फर्जीवाडे की आशंका है. हालांकि, यह अब जांच का विषय है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर की ओर से आयोजित हो रहा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी (JOA-IT) का पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की मुख्य आरोपी महिला उमा के बेटे ने हाल ही में राज्य एग्रीकलचर मार्केटिंग बोर्ड में खाली 12 पदों के लिए हुई भर्ती परिणाम में टॉप थ्री में जगह बनाई थी. 15 दिसंबर को यह परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें कुल 12 लोगों का चयन हुआ है.
परिणाम के अनुसार, छह पद जनरल, एक पद ईकॉनोमी वीकर सेक्शन, 2 पद ओबीसी और अनुसूचित जाति के दो पद भरने के लिए यह परीक्षा ली गई थी. इसमें आरोपी महिला के बेटे नितिन आजाद ने 70.50 अंक हासिल किए और वह तीसरे स्थान पर रहा है. 25 अप्रैल 2022 को यह भर्ती निकाली गई थी.
इसमें कुल 1276 अप्लीकेशन ली गई थी. हालांकि, 746 आवेदकों ने ही एग्जाम दिया था. मैरिट के आधार पर बाद में 41 अभ्यर्थियों ने फाइनल रांउंड में स्क्रीनिंग टेस्ट दिया था. मार्केट सुपरीवाइजर के लिए कॉन्ट्रेक्ट आधार पर यह भर्ती आयोजित की गई थी.

अहम बात यह है कि महिला हिमाचल स्टाफ सलेक्शन आयोग में गोपनीय शाखा में कर्मचारी है और इसी आयोग के जरिये ये परीक्षा भी हुई थी. ऐसे में अब इस भर्ती में भी फर्जीवाडे की आशंका है. हालांकि, यह अब जांच का विषय है कि क्या इस एग्जाम का पेपर भी लीक हुआ था.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर की ओर से 25 दिसंबर को एक जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी (JOA-IT) का पेपर होना था, जो कि शुक्रवार को लीक हो गया. इसमें आयोग की ही महिला कर्मचारी, उसका बेटा, नौकर, दलाल और दो अन्य आवदेक गिरफ्तार हुए हैं. महिला के घर पर विजिलेंस ने रेड डाली और सभी को गिरफ्तार किया. अब इस मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं. आरोपी महिला मूल रूप से सुजानपुर से है और हमीरपुर के वार्ड-सात स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती है. उसके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सरकारी कर्मी और छोटा बेटा हमीरपुर में डांस और फिटनेस अकादमी और टैटू आर्टिस्ट है.