Himachal Shimla News in Hindi

आंचल द प्राइड ऑफ ईयर व दामिनी बनी मिस फ्रेशर

Shimla : नर्सिग कॉलेज शिमला ने वार्षिक समारोह और फ्रेशर पार्टी साहसरा का आयोजन गेयटी थियेटर में मंगलवार को किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विवि के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया। दामिनी को मिस फ्रेशर चुना गया, जबकि सेकंड रनरअप अनामिका व फ‌र्स्ट रनरअप रेनु चुनी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद कामिनी और निशा मिन्हास ने स्वागत भाषण दिया।

कॉलेज की प्रधानाचार्य कृष्णा चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में एमएससी नर्सिग भी शुरू की जा रही है। इस एचपीयू की मेरिट लिस्ट में पांच छात्राएं हमारे कॉलेज की थी। मुख्य अतिथि डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि नर्सिग प्रोफेशन सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। ऐसे में हमारा आचार व्यवहार काफी शांत होना चाहिए। हिमाचल की बेटियां आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां ही नहीं देश दुनिया में सेवाएं दे रही है।

बीएससी नर्सिग की 40, जीएनएम प्रथम वर्ष की 20, पोस्ट बेसिक नर्सिग की 20 छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा आंचल को द प्राइड ऑफ ईयर और सोनाली को द प्रोमिसिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। आंचल कार्यक्रम में शिमला मेयर कुसुम सदरेट, डिप्टी मेयर राकेश कुमार शर्मा, एमएस आइजीएमसी डॉ. जनक राज, नर्सिग कॉलेज के अध्यक्ष रमेश चंद सूद, मोहित सूद प्रबंध निदेशक, वीना सूद, डॉ. किम्मी सूद, दिनेश चौहान, डॉ. गंगा, उषा मेहता, एडवोकेट शीतल ब्यास, किरण बाबा, विदुषी शर्मा, रेणु चौहान आदि मौजूद रहीं।

इन छात्राओं ने दी प्रस्तुति

गणेश वंदना में साक्षी शर्मा, नेहा सोहल, शैरी पल्लवी, शैल्जा, मंजू, लक्ष्मी और सुरभि ने प्रस्तुति दी। गरबा में आंचल, अचला, चित्र कला, अंबिका, प्रियंका, नेहा, तेलबवंती, सचवित्रा, श्रुति, प्रेम लता, तृप्ता और मनजीता, ड्रिल डांस में रिया, पूनम, प्रियंका सपना, सोनाक्षी, प्रतिक्षा, अनु, सोनाली ने हिस्सा लिया। पुलवामा और उरी हमले पर एक कोरियाग्राफी पेश की गई। इसमें मनीशा, शशी, महक, मनीषा, कविता, नेहा, नेहा कंवर, मोनिका, शशि, गीतांजलि, उर्मिला, प्रियंका, ज्योति, मधू, किरण, मंजू, कृष्णा ने अभिनय किया। वीहू नृत्य में साक्षी, साक्षी, नीरज, मोनिका, तुशारिका, योगिता, शालू, प्रिया, सिमरजीत, यामिनी, नेहा, नेहा, शिक्षा, प्रियंका, सुजाता, और रिया ने भाग लिया। एसिड अटैक पर आधारित स्किट भी दिखाई। इसमें रीना, सोहल, साक्षी, शेनी, पल्लवी, शैलजा, मंजू, लक्ष्मी, साक्षी, ज्योतसना ने प्रस्तुति दी। तृत्पा, प्रियंका चित्रकला और तेलवंति ने गाना पेश किया। नाटी में रितीका, नेहा, निकिता, मनी, पल्लवी, अंजली, सुरभि, किरण कौंडल, किरण,आकृति और सोनाली ने हिस्सा लिया।

Related posts

2 ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत

digitalhimachal

कांग्रेस बवाल में पीड़ित राणा बोले- वीरभद्र के गुंडों ने रचा खूनी झड़प कांड

digitalhimachal

‘कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर, प्रभारी के सामने हुआ गुंडागर्दी का नंगा नाच’

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy