Himachal Shimla News in Hindi Travel

शिमला से मनाली तक सफेद हुई हिमाचल की वादियां, 8 जिलों में हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम 26 जनवरी तक खराब रहेगा. 21 से 26 जनवरी तक प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और हिमपात होगा.

हिमाचल प्रदेश की घाटियों ने एक बार फिर से सफेद चादर ओढ ली है. सूबे के ऊंचाई वाले जिलों में सोमवार देर रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के आठ जिलों में बर्फबारी हो रही है. प्रदेश की राजधानी में शिमला में भी बर्फ गिरी है. इसके अलावा, मनाली शहर में बर्फबारी दर्ज की गई है.

शिमला में बर्फबारी की वजह ठियोग, नारकंड़ा, खड़ापत्थर, रामपुर और चौपाल, खड़ापत्थर की तरफ जाने वाले मार्ग अवरूध हो गए हैं.

मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि हिमाचल के आठ जिलों में भारी बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने 21 जनवरी के लिए येलो अलर्ट और 22 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और मंडी, चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, सिरमौर, कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अंदेशा है.

इससे पहले, रविवार को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. लाहौल के केलांग में सबसे अधिक 8 सेंटीमीटर और किन्नौर के कल्पा में 1.4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.


शिमला में बर्फबारी न होने से निराशा
राजधानी शिमला में 13 जनवरी को हिमपात हुआ था, लेकिन ज्यादा बर्फ नहीं गिरी थी. इससे शिमला आने वाले पर्यटक थोड़े नाखुश जरूर हुए थे, लेकिन अब सैलानियों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.

26 जनवरी तक बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम 26 जनवरी तक खराब रहेगा. 21 से 26 जनवरी तक प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और हिमपात होगा. ऑरेंज अलर्ट के चलते प्रशासन को भी मुस्तैद रहने की सूचना दी गई है, वहीं, प्रशासन ने भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए निर्देश जारी कर दिया है.

Source

Related posts

सहायक टाउन प्लानर के लिए नौकरी

digitalhimachal

PG for Girls in Chandigarh Near Sector 34 A

digitalhimachal

करवाचौथ पर टिप्पणी युवक को पड़ी भारी, कांगड़ा में पेश आया मामला, आपत्तिजनक शब्द लिखने पर काबू

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy