Bollywood News in Hindi Entertainment

अब सिद्धार्थ ने बताया, इस वजह से किया आलिया भट्ट से ब्रेक अप

आलिया भट्ट इन दिनों में रणबीर कपूर को डेट कर रही है और खबरे आ रही है कि ये दोनों ही जल्द शादी भी कर सकते है लेकिन इससे पहले भी आलिया की जिन्दगी में और कोई था जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. अगर आपको मालूम न हो तो बता दे पहले आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच अफेयर था और दोनों के बीच डेटिंग की खबरे भी आती थी. कहा जाता है कि ये दोनों एक दुसरे के लिये कुछ भी करने को तैयार थे लेकिन अचानक से ही इन दोंनो के ब्रेक अप की खबर आ जाती है और इसके बाद में सब खत्म हो जाता है लेकिन इस ब्रेक अप के पीछे की वजह आखिर क्या थी?

आज हम आपको वही बताने जा रहे है तो चलिए फिर जानते है. सिद्धार्थ से जब उनके ब्रेक अप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहां कि ब्रेक अप के पीछे कई वजहे होती है और हमारे बीच में भी थी जिसके चलते हमने अलग होने का फैसला किया.

हमारे बीच में ऐसा काफी कुछ हो रहा था जो सही नही था और एक दुसरे को पसंद भी नही आ रहा था तो ऐसे में हम दोनों ने ही अलग होने का फैसला कर लिया और बस तब से हम दोनों नही मिले. हाँ इस रिश्ते की खूबसूरत बात ये कही जा सकती है कि इतना कुछ होने के बाद भी न तो सिद्धार्थ ने कभी आलिया पर कोई आरोप लगाया और न ही आलिया ने सिद्धार्थ के बारे में कुछ कहा मतलब सब कुछ सामान्य ही रहा.



खैर इसके बाद तो अब खबर है कि इन दिनों में सिद्धार्थ कियारा आडवानी को डेट कर रहे है और साथ ही साथ में रणबीर और आलिया की डेटिंग की खबरे तो आपको मालूम ही होगी जिनके बारे में चर्चा आ रही है.

Related posts

Box Office: मंडे की कमाई से हुआ यकीन कि ‘टोटल धमाल’ कमाएगी 100 करोड़ रुपए

digitalhimachal

ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे महंगी युवा अभिनेत्रियां, नंबर 6 की फीस है 1.5 करोड़!

digitalhimachal

2024 की ईद पर आएगी धूम-4?:अक्षय कुमार फिल्म में निगेटिव लीड रोल में नजर आएंगे, अभिषेक बच्चन पार्ट-4 से हो सकते हैं बाहर

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy