Baddi Solan News in Hindi

हिमाचलः सैलरी लेने फैक्ट्री गया था युवक, शाम को घर नहीं लौटा, सुबह नाले में मिली लाश

Baddi News: डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया के पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.

बद्दी (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी के अलम्बिक चौक के समीप नाले में युवक का शव बरामद हुआ है. राहगीरों ने नाले में युवक का शव गिरे होने की सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस की टीम मौके पहुंची और नाले से युवक के शव को बाहर निकाला. युवक के पास से कुछ पैसे और जेब में एक पर्ची मिली, जिस पर दो मोबाइल नम्बर लिखे थे. प्लम्बर के मोबाइल नम्बर पर फोन करने पर पता चला के युवक गुप्ता प्रॉपर्टी न्यू टाऊन का रहने वाला है, जिसके बाद प्लम्बर ने मृतक युवक के पिता को सूचित किया. नाली से पुलिस टीम ने मोबाइल भी ढूंढा, जो पानी में गिरने के कारण बंद हो गया था.

पुलिस जांच में युवक की पहचान आशीष वासुदेव पुत्र राजेन्द्र वासुदेव निवासी गुप्ता प्रॉपर्टी हाउस नम्बर 5/6 ब्लॉक-डी न्यू टाऊन के रूप में हुई. युवक एक निजी उद्योग में काम करता था और अपने पिता के साथ न्यू टाऊन में रहता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर युवक के पिता ने शव की शिनाख्त की.

सैलरी लेने के लिए घर से निकला थाः पिता
पिता ने बताया के बीते कल युवक अपनी सैलरी लेने फैक्ट्री गया था और रात को वापिस नहीं आया. गुरुवार को सुबह उसका शव नाले में गिरे होने की सूचना मिली. बरोटीवाला पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया. युवक के शरीर पर चोट के कोई ऐसे निशान नहीं मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जाए. नाली में गिरने के चलते युवक के नाक पर घाव के निशान थे.

क्या कहती है पुलिस

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया के पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके ब्यान कलमबद्ध करके आगामी करवाई शुरू कर दी है.

Related posts

पार्टी से लौट रहे कर्मचारियों से भरी निजी बस पलटी, 35 घायल

digitalhimachal

हिमाचल की बेटी निशा पंजाब विवि में टॉपर

digitalhimachal

बीजेपी के चारों उम्मीदवार फाइनल, कांग्रेस यहां भी पीछे

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy