घायलों को इलाज के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी जांच शुरू कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की एक निजी फार्मा फैक्ट्री की बस पिंजौर के पास चरनिया में पलटने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि यह निजी बस जीरकपुर में चल रही एक पार्टी से वापिस नालागढ़ की ओर आ रही थी. जैसे ही बस पिंजोर के चरनिया के पास पहुंची तो ट्रक की चपेट में आने के कारण बस सड़क पर ही पलट गई.
सड़क हादसे में बस में सवार करीब 35 लोग घायल हुए हैं और इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी जांच शुरू कर दी है.