लंबागांव (कांगड़ा)। विकास खंड लंबागांव की ठेहडू पंचायत के सेना के जवान अश्वनी कुमार की पेट दर्द उठने से मौत हो गई है। अश्वनी के पार्थिव शरीर को सेना ने अपने अधीन लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। शनिवार को ही सैनिक के पैतृक गांव कुंजेश्वर महादेव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सैनिक के दस साल के बेटे अतुल ने मुखाग्नि दी। योल से आए सेना के जवानों ने सैनिक अश्वनी को सलामी दी। सैनिक अश्वनी 24 साल पहले पैरा सिग्नल में भर्ती हुए थे और वर्तमान में दिल्ली में सेवाएं दे रहे थे। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दस साल के बेटे को छोड़ गए है। घर छुट्टी आए 43 वर्षीय सैनिक अश्वनी कुमार पुत्र सीता राम की वीरवार को अचानक पेट में दर्द उठी। परिजन सैनिक को टांडा ले गए। तबीयत में सुधार न होने के कारण शुक्रवार को चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय देहरा में अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर देहरा अस्पताल ले जाया गया। देहरा अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सेना कार्यालय को इस संबंध में सूचना दे दी। अश्वनी चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के अंतिम संस्कार में एसडीएम जयसिंहपुर अश्विनी सूद और लंबागांव पुलिस थाना के प्रभारी विपिन चौधरी मौजूद रहे।