टांडा की छात्रा डॉ. गरिमा देश भर में प्रथम
कांगड़ा। गोवा में पेथोलॉजी, हिस्टापेथोलॉजी और साइटोपेथोलाजी पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सीएमई में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ. गरिमा ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में पहला स्थान झटका है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी ने बताया कि डॉ. गरिमा ने सीएमई में देश भर के सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
डॉ. गरिमा ने प्लेसेंटल अटेचमेंट टू फीटल हेड पर प्रेजेंटेशन दी थी। गरिमा ने सीएमई में देश भर में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। संस्थान की इस होनहार छात्रा की उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी।
Dr Garima, a second year post graduate student in the department of Pathology at Dr RP Government Medical college, Tanda was awarded the First Prize for a poster presentation at the International CME in Pathology, Histopathology and Cytopathology held in Goa from 1st to 3rd February 2019.