Technology News in Hindi

Amazon दे रहा 1000 रुपये का कैशबैक !, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने अपनी Great Indian Sale की घोषणा कर दी है। इसके तहत यूजर्स को कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी ने दो और स्पेशल ऑफर्स की पेशकश की थी जिसके तहत अमेजन यूजर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक यूजर्स को Amazon Pay e-wallets के जरिए मिलेगा। यह सेल 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, हेडफोन, एप्लायंसेज समेत कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स दी जाएंगी।

कितना मिलेगा कैशबैक:

आपको बता दें कि पहले Amazon Pay कैश लोड ऑफर को 1 जनवरी 2019 को पेश किया गया था। वहीं, दूसरा Amazon Pay कैश लोड ऑफर 12 जनवरी 2019 को पेश किया गया था। दोनों ही ऑफर्स January 31 2019 तक वैध हैं। पहले ऑफर के तहत यूजर्स को Amazon Pay e-wallet में 100 रुपये लोड करने होंगे। इससे यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, दूसरे ऑफर के तहत यूजर्स को Amazon Pay e-wallet में 5,000 रुपये लोड करने होंगे जिससे उन्हें 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

कैशबैक का लाभ उठाने के लिए Amazon से Pay-on-Delivery का पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद जब आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी आएगी तब आपको अपने Amazon Pay e-wallet में 100 रुपये से 5,000 रुपये तक लोड करने होंगे। जबकि पेमेंट आप कैश ही करेंगे। इसके बाद कैशबैक आपको Amazon Pay Gift Card के तौर पर आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा। इसमें 7 वर्किंग डेज का समय लगेगा। इस Gift Card से यूजर्स Amazon पर शॉपिंग कर पाएंगे।

कंपनी ने HDFC के साथ साझेदारी की है। इसके तहत यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जा रही है। जैसा की हमने आपको बताया Amazon Great Indian Sale 2019 20 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन Prime मेंबर्स के लिए यह 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसका मतलब Amazon Prime मेंबर्स 12 घंटे पहले डील्स को एक्सेस कर पाएंगे।

Related posts

हिमाचल में पहली बार हाईस्पीड डेटा के लिए BSNL ने 4G सर्विस की लॉन्च

digitalhimachal

Vivo Y91 भारत में हुआ लांच, साथ ही में फ्री मिल रहा 1,200 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन

digitalhimachal

Nokia 9 PureView पांच पेंटा लेंस कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फिर से लीक

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy