Technology News in Hindi

PUBG खेलने का है शौक तो यहां मिलेगा गेम खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम

अगर आपको गेमिंग का शौक है तो आपने PUBG जरुर खेला होगा। PUBG यानी PlayerUnknown’s Battlegrounds ने पिछले कुछ महीनों में गेमिंग की दुनिया में पहला स्थान हासिल किया है। PUBG Mobile को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने भारत में PUBG Mobile टूर्नामेंट को स्पॉन्सर करने की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट के तहत जीतने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट को PUBG MOBILE India Series 2019 कहा जा रहा है। यह भारत में एक नेशनल लेवल इवेंट के तौर पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को तीन महीने में 4 अलग-अलग स्टेजेज के तौर पर खेला जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेंगे।

कैसे करें रजिस्टर:

  • आपको बता दें कि इस सीरीज में केवल स्टूडेंट्स ही हिस्सा ले पाएंगे। इसे जीतने के लिए आपको कम से कम 20 लेवल का PUBG प्लेयर होना होगा।
  • यहां आपको अपनी ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।
  • जैसा कि हमने आपको बताया इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और यह 23 जनवरी तक चलेंगे।
  • क्वॉलिफायर गेम 21 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा। इस दौरान आपको रजिस्टर्ड स्कॉयड के साथ 15 इरैंगल मैच खेलने होंगे।
  • 10 फरवरी से 24 फरवरी तक प्ले ऑफ होगा इसमें टॉप 2000 टीम्स पहुंच पाएंगी।
  • इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले 10 मार्च को होगा जहां सिर्फ 20 टॉप टीम पहुंचेंगी। टूर्नामेंट के दौरान यूजर्स के पास लेटेस्ट वर्जन का PUBG होना अनिवार्य है।

जानें किसको मिलेगा कितना इनाम:
इस टूर्नामेंट में प्राइस मनी 1 करोड़ रुपये है। जीतने वाली टीम को 30,00,000 रुपये मिलेंगे। दूसरे स्थान पर पहुंचने वाली टीम को 10,00,000 और तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली टीम को 5,00,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे ही टॉप 10 टीम को प्राइस मनी दिया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग कैटिगरी में इनाम भी अलग-अलग हैं।

  • MVP- इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा बार MVP मिलने वाले प्लेयर्स होंगे
  • The Exterminators- इसमें मैक्सिमम स्किल्स वाले प्लेयर होंगे
  • The Healers- सबसे ज्यादा रिवाइव करने वाले प्लेयर्स
  • The Redeemer- सबसे ज्यादा बार हेल्थ रिस्टोर करने वाले प्लेयर्स
  • The Long Ranger- गेम में सबसे ज्यादा सर्वाइव करने वाले प्लेयर्स
  • The Rampage Freak- एक गेम में सबसे ज्यादा किल करने वाले प्लेयर्स

Related posts

रिपब्लिक डे 2019 पर फ्लिपकार्ट डिस्काउंट बिक्री: पोको एफ 1, ओप्पो एफ 9 प्रो, गैलेक्सी एस 8 और अधिक पर डील!

digitalhimachal

Xiaomi Redmi Go की फोटोज और फीचर्स हुए लीक, 5000 रुपये से कम में हो सकता है लॉन्च

digitalhimachal

WhatsApp हुआ क्रैश, 1 अरब से ज्यादा लोगों पर पड़ा असर

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy