वर्ष 2018 में कई डाटा लीक्स के मामले सामने आए हैं। देखा जाए तो यूजर्स पूरी तरह से इन मामलों से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि वर्ष 2019 की शुरुआत में एक और डाटा लीक मामला सामने आ गया है। रिसर्चर Troy Hunt ने अपनी रिसर्च में यह पाया है कि 773 मिलियन ईमेल आईडी और 21 मिलियन पासवर्ड्स लीक हुए हैं। यह Hunt द्वारा कलेक्शन 1 के तौर पर दिया गया है। इसमें लीक हुए इमेल आईडी और पासवर्ड्स का कलेक्शन है। इस बात की जानकारी Troy Hunt ने अपनी वेबासइट TroyHunt.com पर दी है।
Troy Hunt ने बताया कि कुछ लोगों ने उनसे इन डाटा की जानकारी मांगी। इन्होंने उन लोगों को इन फाइल्स पर रिडायरेक्ट कर दिया। हालांकि, इस डाटा को रीमूव कर दिया गया है। इस कलेक्शन में 12,000 फाइल्स शामिल हैं जिनका साइज 87 जीबी है। Troy Hunt ने कहा कि उनका खुद का डाटा इस कलेक्शन में था।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कहीं आपका डाटा भी तो खतरे में नहीं है तो आप निम्न तरीके से पता लगा सकते हैं।-
-
- इसके लिए यूजर्स को https://haveibeenpwned.com/ इस लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद उन्हें अपना ई-मेल आईडी नीचे दिए गए स्पेस में एंटर करना होगा।
- अगर आपके पास Good news — no pwnage found! का मैसेज आता है तो आपका मेल आईडी हैक नहीं हुआ है।
वहीं, Oh no! Pwned मैसेज रेड कलर में आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका ई-मेल एड्रेस हैक हुआ है।