फतेहपुर के मानगढ़ बस ठहराव पर उस समय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब वहां अचानक द ग्रेट खली पहुंच गए। खली मंगलवार को ज्वाली के चलवाड़ा जाते समय थोड़ी देर के लिए मानगढ़ बस ठहराव पर रूके थे। इस दौरान उन्होंने वहां चाय पी।
बस का इंतजार कर रहे लोग और स्थानीय दुकानदार खली को देखने के लिए उनके पास पहुंच गए। इतना ही नहीं वह लोगों के बीच काफी मस्ती के मूड में दिखे और उन्होंने पहाड़ी गाने पर ढफली भी बजाई। खली ने चाय की दुकान में बैंच पर बैठकर पंजाबी गाना गुनगुनाया।
वह कुछ ही मिनट यहां रूके। इस दौरान उन्होंने यहां के स्थानीय विधायक का नाम पूछा और सड़कों की खस्ताहालत पर चिंता जताई।