हिमाचल में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पर्यटन विभाग जल्द अपना नया ऐप लॉन्च करने जा रहा है। ऐप तैयार करने के लिए हिमाचल इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेशन ने कंपनी का चयन कर लिया है। कंपनी का चयन करने के लिए निगम ने टेंडर कॉल किए थे जिसमें मैप माय इंडिया को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। कंपनी जल्द विभाग के लिए यह नया ऐप तैयार करेगी। जिसके बाद देश-विदेश में लोग प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकेंगे।
इस ऐप में जहां लोगों को प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं विभाग इस ऐप के माध्यम से अपने पर्यटन को भी प्रमोट कर सकेगा। इस ऐप में लोगों को हिमाचल के प्रसिद्ध टूरिस्ट साइट की लोकेशन बताई जाएगी ताकि पर्यटक आसानी से वहां तक पहुंच सके। ऐप में पर्यटन विभाग से पंजीकृत टूर ऑपरेटर्स की भी जानकारी होगी जिनसे संपर्क करके पर्यटक आसानी से संबंधित पर्यटन स्थल पर घूमने का आनंद ले सकेंगे।
ऐप में हिमाचल के प्रसिद्ध साहसिक खेलों की भी जानकारी होगी। यहां पर वह अपना पंजीकरण करवा कर मजा ले सकेंगे। पर्यटन को प्रमोट करने के लिए विभाग ने इससे पहले अपनी वेबसाइट लॉन्च की थी। इसके बढ़ते रुझान को देखने के बाद में विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ऐप लॉन्च करने की योजना तैयार की है, जिस पर काम शुरू हो गया है। कंपनी के साथ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही ऐप बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि इस काम के लिए अभी 1 से 2 महीने का समय लग सकता है। यानी साफ है कि आने वाले पर्यटन सीजन तक विभाग अपनी नई ऐप लॉन्च कर दें। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद हिमाचल आने वाले पर्यटकों को फर्जी टूरिस्ट गाइड और अन्य किसी लोगों की ठगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा।