Himachal Kangra News in Hindi Palampur

पालमपुर में डीसी की गाड़ी का कटा चालान

Palampur : पर्यटन नगरी पालमपुर में जिला के सबसे बड़े अधिकारी की गाड़ी का चालान कट गया। हुआ यूं कि डीसी कांगड़ा शुक्रवार को पालमपुर में आए थे। लिहाजा कुछ कार्य के चलते पालमपुर बाजार में भी गए और चालक ने गाड़ी को बाजार में वन-वे में विपरीत दिशा में नो पार्किंग में खड़ा कर दिया।

गाड़ी काफी समय वहां पर खड़ी रही और किसी ने उस दौरान उसकी फोटो खींच कर प्रशासन मीडिया के व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया। ऐसे में अधिकारी की गाड़ी का वन-वे में विपरीत दिशा में खड़ा किया जाना और नो पार्किंग को लेकर बुद्धिजीवियों को अखर गया और काफी ज्यादा इस पर प्रतिक्रियाएं आरंभ हो गईं। ऐसे में शनिवार को इस घटना का पटाक्षेप तब हुआ जब एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा ने डीसी कांगड़ा के वाहन का चालान और उसकी पर्ची की फोटो को व्हाट्सऐप गु्रप में डाल कर यह जानकारी दी कि कानून सभी के लिए बराबर है।

बहरहाल डीसी कांगड़ा की गाड़ी का चालान काटे जाने की घटना कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई और लोगों की खासी प्रतिक्रिया इस पर आई। शनिवार को इस मामले में एसडीएम पालमपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में डीसी कांगड़ा की गाड़ी का नो पार्किंग में खड़ा किए जाने पर चालान काटा गया है।

Related posts

हिमाचल चुनाव : आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह, गडकरी और सीएम योगी की जनसभाएं, प्रियंका नगरोटा में गरजेंगी

digitalhimachal

एक तरफ भाजपा में चंदेल को लेकर चिंतन चलता रहा तो वहीं कांग्रेस के बदलते समीकरणों पर गुणा भाग चलते रहे

digitalhimachal

हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी को एक बार फिर अपने कैंपस के लिए उम्मीद जगी

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy