ऊना। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में RTO के कमरे में कथित रिश्वतखोरी की बात सामने आने पर हड़कंप मच गया है। मामला विजिलेंस तक पहुंच गया है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों के पूछताछ के लिए तलब किया है। एएसपी विजिलेंस सागर चंद का कहना है कि वीडियो की जांच करवाई जाएगी। RTO के कमरे में पैसों के लेन-देन नहीं होता, लेकिन सोशल मीडिया में पांच वीडियो सामने आने के बाद परिवहन विभाग की कार्यशैली पर उंगली उठ रही है।
वायरल विडियोज में RTO पैसे का लेन-देन करते हुए दिख रहे हैं। गुरुवार दोपहर को सामने आए चार वीडियो में RTO कथित रूप से अपने कार्यालय में पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। पांचवें विडियो में RTO एक एजेंट को पैसे दे रहे हैं। परिवहन विभाग में पैसों का लेन-देन करने के लिए अलग से एक काऊंटर और कर्मचारीतैनात किया गया है।
शिकायत के बाद मामला दर्ज
मामला विजिलेंस के पास पहुंच गया है। ऐसे में इसकी जांच का जिम्मा विजिलेंस पर आता है। एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने कहा कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जाएगी।विडियो की भी जांच की जाएगी।