Travel

हिमाचल प्रदेश में स्थित है यह खूबसूरत वैली, कुल्लू से इसकी दूरी है महज 46 किमी

हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी वैली है, जिसकी खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. हरियाली और बड़े-बड़े घास के मैदानों के बीच में बसी यह खूबसूरत घाटी देश और दुनिया के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी वैली है, जिसकी खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. हरियाली और बड़े-बड़े घास के मैदानों के बीच में बसी यह खूबसूरत घाटी देश और दुनिया के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षिक करती है. इस बार आप हिल स्टेशन छोड़कर इस वैली की सैर कर सकते हैं

कौन-सी है यह वैली और कहां है स्थित?

प्रकृति की गोद में बसी हुई यह वैली सैंज वैली कहलाती है. जो कुल्लू से करीब 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस वैली की अद्भुत खूबसूरती आपके दिल और दिमाग में बस जाएगी. यहां घंटों बैठकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं और नेचर फोटोग्राफी कर सकते हैं. यकीन मानिये अगर आपने एक बार इस घाटी को देख लिया, तो आपका बार-बार यहां आने का मन होगा

इस घाटी में न सिर्फ हरियाली है, बल्कि यहां आप पहाड़, झरने और खूबसूरत घास के मैदान देख सकते हैं. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यह घाटी आपके मन को मोह लेगी

इस वैली में अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं रोमांटिक पल

यह वैली इतनी खूबसूरत है कि यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं. सैंज वैली जाने के दौरान आपको रास्ते में कई छोटो-छोटे गांव मिलेंगे, जो आपकी यात्रा को और ज्यादा मजेदार बना देंगे. इस वैली को देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं और यहां की खूबसूरती से रूबरू होते हैं.  इस घाटी का सुहाना मौसम आपका दिल जीत लेगा. इस वैली को घूमने का सबसे अच्छा वक्त जुलाई से लेकर सितंबर के बीच है. इस दौरान आप यहां जा सकते हैं और यहां के अनुपम सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. इस वैली को आप हिमालय की गोद में छिपा हुआ एक खूबसूरत नगीना कह सकते हैं. यहां आप सैंज गांव देख सकते हैं.

सबसे खास बात है कि इस वैली में आप लॉन्च नेचर वॉक और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आपको बिल्कुल भी शोरगुल नहीं सुनाई देगा. जैसा कि पहाड़ों का जीवन शांत, सरल औ मन को खुश करने वाला होता है, उसी तरह इस घाटी में पहुंचने के बाद भी आपको भीतर से शांति और सुकून मिलेगा. यहां की सरसराहट भरी ताजा हवा आपके मन को प्रफुल्लित कर देगी.

Related posts

अब नंगल नहीं, ऊना से सहारनपुर तक चलेगी ट्रेन, टिकट सिर्फ 50 रुपए

digitalhimachal

Top 10 Places to Visit in Dharamshala Himachal Pradesh

digitalhimachal

हिमाचल में 500 टैक्सी परमिट जारी, हर जिले मिले 30 से 50 परमिट

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy