New Delhi लंदन में बेखौफ घूम रहे नीरव मोदी को वहां की पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है। साथ ही उसके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से दो बार अपील की जा चुकी है। इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने मामले को गम्भीरता ले लिया और गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
दरअसल बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस नीरव मोदी को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है।