भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने भारत को सौप दिया हैं। पाकिस्तान के कब्ज़े में दो दिनों तक रहने के बाद वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को लौटा दिए गए हैं। अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने के बाद उन्हें वाघा बॉर्डर से अमृतसर ले जाया जाएगा। वाघा बॉर्डर पर अभिनन्दन को लेने के लिए सेना और वायुसेना के वरिष्ट अधिकारी पहुंचे हैं। वही अभिनन्दन की मुलाकात उनके परिवार से भी होगी। हालांकि यह मुलाकात कुछ ही समय की होगी क्यूंकि वायुसेना के सैन्य अधिकारी उन्हें तुरंत लेकर मेडिकल जांच के लिए दिल्ली रवाना होंगे।
अभिनंदन ने पाकिस्तानी हवाई हमले का जवाब बहुत ही बहादुरी और साहस के साथ दिया। पाक सेना की गिरफ्त में होने के बावजूद वो कभी भी चिंतित नहीं हुए यह बात अभिनंदन के अंदर भरी बहादुरी और साहस का परिचय देती है। अभिनंदन के इस अदम्य शौर्य और साहस के बावजूद भी उनके वतन वापसी के बाद अभिनंदन के साथ भारतीय कानून के मुताबिक युद्ध बंदी रहे किसी भी जवान के साथ जैसा बर्ताव किया जाता है, वैसा ही बर्ताव उनके साथ भी किया जाएगा।
पाकिस्तान जैसे ही विंग कमांडर अभिनंदन को जैसे ही भारत को सौंपेगा उन्हें भारतीय वायु सेना इंटेलिजेंस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिसके बाद सबसे पहले अभिनंदन के कई परीक्षण और जांच की जाएंगी ताकि यह मालूम हो सके कि वो पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं। इसके अलावा उनके शरीर की पूरी स्कैनिंग की जाएगी ताकि यह तय हो सके कि दुश्मन देश ने उनके शरीर में जासूसी के लिए कोई चिप तो नहीं लगाया गया।
हम कारगिल वार के दौरान नचिकेता के मामले में देख चुके हैं इसके अलावा आर्मी के वरिष्ठ अधिकारी और फील्ड मार्शल रह चुके केएम करियप्पा के बेटे एयर मार्शल केसी करियप्पा का एपिसोड भी देख चुके हैं इन जांबाजों ने भी दुश्मन देश की गिरफ्त में होने के बावजूद कोई कोई खुलासा नहीं किया था।