जनपद सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र की एक महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेठ की पत्नी बनकर वर्षों तक सरकारी पेंशन डकार कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया है। महिला 2005 से अप्रैल 2018 तक लगभग पौने नौ लाख रुपये की पेंशन ले चुकी है।
विजिलेंस ने जांच-पड़ताल के पश्चात इस मामले को जिला पुलिस के सुपुर्द किया है। जिसके बाद संगड़ाह थाना में महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, अभी तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार बागवानी विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की वर्ष 2005 में मृत्यु हो गई थी।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
इसके पश्चात मृतक के छोटे भाई की पत्नी ने को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पत्नी दर्शाकर कई वर्षों तक पेंशन ली गई। वर्ष 2017 में विजिलेंस में इसकी शिकायत की गई थी।
जिसकी पूरी जांच पड़ताल के पश्चात विजिलेंस ने एसपी सिरमौर को मामला ट्रांसफर किया है। पुलिस के अनुसार विजिलेंस ने जांच में पंचायत रिकार्ड के मुताबिक महिला को मृतक कर्मचारी के छोटे भाई की पत्नी पाया है। महिला एक जून 2005 से एक अप्रैल 2018 तक पेंशन लेती रही।
अब तक वह 8,83, 245 रुपये की पेंशन ले चुकी है। एचएचओ संगड़ाह जीत राम भारद्वाज ने बताया कि विजिलेंस से ट्रांसफर हुए केस के आधार पर पुलिस ने भादंसं की धारा 466, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।