ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में बाइक के करोड़ों की संख्या में दीवाने है. खासकर युव उम्र में तो लोगों को बाइक का सबसे अधिक क्रेज रहता है. आइए आज हम आपको एक ऐसी बाइक से रूबरू कराने जा रहे है, जिसकी दुनिया में महज 9 से 10 ही यूनिट उपलब्ध है और यह काफी महंगी भी है.
क्या आप जानते है कि दुनिया की वो सुपर बाइक्स कौनसी है जो अपनी गति के लिए मशहूर है. अगर नहीं तो आज जाने लीजिए. जानकारी के मुताबिक़, दुनिया की सबसे महंगी तथा टॉप स्पीड वाली बाइक की रेस में जिस बाइक का नाम सबसे आगे आता है, उसका नाम Dodge Tomahawk बाइक है. कहा जाता है कि पूरी दुनिया में इस बाइक से तेज भागने वाली कोई अन्य बाइक नहीं है और इसकी एक खास बात यह भी है कि इसमें दो नहीं बल्कि चार टायर लगे हुए है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि महज़ 1 से 1.5 सेकेंड में यह 100 की स्पीड़ पकड़ लेती है. वहीं अब इसकी कीमत पर नजर डालें तो आप इसे लगभग 3.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीद पाएंगे. बता दें कि यह बाइक 2003 में लॉन्च हुई थी. इसका इंजन 8.3 लीटर v-10 SRT 10 डोज वाइपर इंजन है. Dodge Tomahawk एक घंटे में 675 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.